आजमगढ़:दों बाइक की आमने सामने टक्कर मे एक बाइक सवार किसान की हुई मृत्यु, पुलिस शव को पीएम के लिए भेज जाँच मे जुटी
Azamgarh:A farmer riding a bike died in a head on collision between two bikes, police sent the body for postmortem and started Aza
गंभीरपुर /आजमगढ़।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के खरहटी तिराहा के पास बुधवार की रात्रि में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक सवार जमुना यादव 62 वर्ष पुत्र बच्चन निवासी नुरुद्दीनपुर की मृत्यु हो गई सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के नूरुद्दीनपुर गांव निवासी जमुना यादव 62 वर्ष पुत्र बच्चन बुधवार की रात में आवश्यक कार्य वश बाइक से खालिसपुर जा रहे थे जैसे ही वह अपनी बाइक लेकर खरहटी तिराहा के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे दूसरी बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई और टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार रोड के किनारे गिर गए जिसमें नूरुद्दीनपुर गांव निवासी यमुना यादव 62 वर्ष पुत्र बच्चन की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वही दूसरा बाइक सवार को हल्की-फुल्की छोटे आई। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया। मृत्यु की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया पत्नी श्यामकली देवी समेत पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक पांच पुत्रों के पिता थे और घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी का कार्य करते थे। मृतक के पुत्र किशन यादव ने बाइक के खिलाफ गंभीरपुर थाने में तहरीर दी है। वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।