आजमगढ़:फंदे से लटका मिला युवक, शरीर पर कई चोट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,लोगों ने किया चक्का जाम

Azamgarh: Body of a youth found hanging from a noose in a garbage dump, marks of several injuries found on the body, suspicion of murder, body of Yogesh Ram, 24-year-old unmarried son of late Shyambali Ram, resident of Singhpur village of the police station area, was found hanging from a noose around the neck under suspicious circumstances on Friday morning. The incident site is said to be near the RCC Center (garbage dump) on the banks of the Mangai river, at a short distance from Singhpur Chowki.

मेंहनगर/आजमगढ़: कूड़ाघर में फंदे से लटका मिला युवक का शव, शरीर पर मिले कई चोटों के निशान, हत्या की आशंका,थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी स्व. श्यामबली राम के 24 वर्षीय अविवाहित पुत्र योगेश राम का शव शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में गले में फंदे से लटका हुआ मिला। घटना स्थल सिंहपुर चौकी से कुछ ही दूरी पर स्थित मंगई नदी किनारे आरसीसी सेंटर (कूड़ाघर) के पास बताया जा रहा है।सुबह खेत की ओर जा रहे किसानों और शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने शव को लटकता देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वहीं, मेंहनगर थाना प्रभारी और सिंहपुर चौकी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की।ग्रामीणों के अनुसार, मृतक का पैर जमीन से सटा हुआ था, जिससे आत्महत्या की संभावना पर संदेह जताया जा रहा है। शव के निजी अंगों में सूजन और शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं। परिजनों ने हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है।मृतक योगेश सिंहपुर बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर पर कार्यरत था और पांच भाइयों में सबसे छोटा था। बेटे की मौत की खबर से मां विद्या देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button