आजमगढ़:दबंगों ने युवक को पीटा
Azamgarh: Bullies beat up a young man
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़:स्थानी थाना अहरौला अंतर्गत माहुल चौकी के पास दबंग ने गुलाब पुत्र गुड्डू निवासी निजामपुर को पीटा जानकारी के अनुसार गुड्डू अपनी बहन को लुधियाना जाने के लिए शाहगंज रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के लिए गया था वापस आते समय रास्ते में अंबारी माहुल के बीच पेट्रोल पंप के पास स्थित सोनकर बस्ती के पास रोड पर रोक कर सुनील पुत्र व्यापारी प्रिंस अभिषेक पुत्र मिठाई रजवापुर निवासी ने आम तोड़ने के विवाद को लेकर कहा सुनी हुई थी जिसे लेकर 15 दिन बाद गुलाब पुत्र गुड्डू निवासी निजामपुर को बुरी तरह से पीटा और घायल अवस्था में गुलाब को वहीं पर छोड़कर फरार हो गए ग्रामीणों की मदद से लोगों ने समुदाय स्वास्थ्य केंद्र अहरौला पर ले जाया गया जहां पर कुछ देर बाद उसको होश आ गया थाने में घायल की मां सुभावती देवी ने तहरीर दी और कार्यवाही की माग की है । इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी ।