नगर पंचायत में चला विद्युत चेकिंग अभियान, 27 कनेक्शन काटे गए, दो लोग चोरी में पकड़े गए

Atrauliya/Azamgarh: Electricity checking campaign conducted in Nagar Panchayat, 27 connections were cut, two people were caught stealing.

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव

आजमगढ़:नगर पंचायत अतरौलिया में शुक्रवार को विद्युत विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान विभाग ने 27 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए और विद्युत चोरी के दो मामलों का भंडाफोड़ किया। अभियान के दौरान कुल लगभग 1.5 लाख रुपये की राजस्व वसूली भी की गई। यह संयुक्त चेकिंग अभियान विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अरविंद सिंह, उपखंड अधिकारी दिलीप वर्मा तथा जेई प्रदीप यादव के नेतृत्व में चलाया गया। टीम ने नगर पंचायत क्षेत्र में कई घरों और दुकानों की जांच की, जिसमें भारी मात्रा में बकाया पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की गई। अचानक हुई इस छापेमारी से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। कुछ उपभोक्ताओं ने मौके पर ही बकाया राशि जमा की, वहीं अन्य के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि आगे भी ऐसे चेकिंग अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे। उपभोक्ताओं से समय पर बिल जमा करने और अवैध कनेक्शन से बचने की अपील की गई है। इस मौके पर शकलदीप, अविनाश, सुशील सिंह, शुभम यादव, राम अवतार, कैलाश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button