आजमगढ़:नगर विकाश मंत्री ए के शर्मा के जन्म दिन पर भजपा नेता सतेंद्र राय ने किया वृच्छा रोपड़
Azamgarh :BJP leader Satendra Rai planted a tree on the birthday of Urban Development Minister AK
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़:भजपा जिला उपाध्यक्ष आजमगढ़ सतेंद्र राय के प्रतिनिधि प्रवीण शुक्ला ने एक प्रेस विग्यप्ति मे बताया कि शुक्रवार को ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए के शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष में गोपालपुर विधानसभा के भाजपा नेता सतेंद्र राय द्वारा भैरव बाबा मंदिर के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया तथा उनके द्वारा नगर विकास मंत्री की दीर्घायु होने की बाबा भैरवनाथ से प्रार्थना की गई इस अवसर पर गोपालपुर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्र की सम्मानित जनता उपस्थित रही सभी ने बाबा भैरवनाथ से मंत्री ए के शर्मा के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घ जीवन की प्रार्थना कर वृक्षारोपण किया।