आजमगढ़:फर्जी मुकदमे और गिरफ़्तारी न होने से नाराज़ वैश्य समाज ने उठाई थानाध्यक्ष की बर्खास्तगी की मांग
Azamgarh: Let us tell you that a large number of people of Vaishya community, who reached the Commissioner's office under the leadership of State President of All India Hamara Samaj Party Shailendra Rajesh Gupta, submitted a memorandum and appealed for justice for BJP leader Arvind Gupta. Arvind, a resident of Mohalla Ekram Nagar of Bilariaganj police station and town, said that he is working as Namami Gange District Co-convenor in BJP. Recently, on June 17, some miscreants attacked him with deadly weapons.
आजमगढ़:बता दे कि अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र राजेश गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कमिश्नर कार्यालय पहुंचे वैश्य समाज के लोगो ने ज्ञापन सौंपकर भाजपा नेता अरविंद गुप्ता के लिए न्याय की गुहार लगाई है। बिलरियागंज थाना व कस्बा के मोहल्ला एकराम नगर निवासी अरविंद ने बताया कि वह भाजपा में नमामि गंगे जिला सह संयोजक पद पर कार्यरत है। विगत दिनों 17 जून को कुछ अराजकतत्वों द्वारा उनके उपर जानलेवा हमला किया गया। जिसमें उन्हें काफी गंभीर चोटे आई। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद भी हो गई। मामले में पुलिस ने सात नामजद व छः अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया था। घटना को लगभग एक महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं कर सकी। आरोप है कि उल्टा थानाध्यक्ष आरोपियों के सह में भाजपा नेता अरविंद गुप्ता के ऊपर ही फर्जी मुकदमा लाद दिए। मामले में आरोपी लगातार सुलह के लिए दबाव बना रहे है। जब भाजपा नेता अरविंद गुप्ता को न्याय नहीं मिला तो वह अपने वैश्य समाज के साथ कमिश्नर कार्यालय पहुंच गए। जहां समाज के लोगों ने थानाध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन कर बर्खास्तगी, आरोपियों की गिरफ़्तारी और अन्य जनपद की पुलिस द्वारा मुकदमे की विवेचना सहित सुरक्षा प्रदान कराए जाने की मांग की।इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव दिलीप अग्रहरी, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य महेश गुप्ता, दिलीप जायसवाल, उमा शंकर कसौधन, मंत्री सुनील कसौधन, एडवोकेट नीरज, कृष्णा अवतार अग्रहरी, सुधीर कुमार गुप्ता जिला उपाध्यक्ष भाजपा, शशि प्रकाश मौर्य महामंत्री भाजपा, अरविन्द मोदनवाल, पवन गुप्ता, भरत मद्धेशिया सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे।