आजमगढ़:पंचायत भवन का जंगला तोड़कर मेज और कुर्सी को उठा ले गए मनबढ़

Azamgarh: The miscreants broke the grille of the Panchayat Bhawan and took away the table and chair

आजमगढ़:अहरौला थाना क्षेत्र के सकतपुर ग्राम प्रधान सैफ अहमद ने आज अहरौला थाने पर लिखित सूचना देते हुए बताया कि ग्राम सभा में स्थित पंचायत भवन की गेट को कुछ शरारती लोगों ने खोलकर फिर पंचायत भवन के अंदर घुसकर सामने से पंचायत भवन को क्षतिग्रस्त करते हुए तथा पानी की टंकी के बाहर लगे गेट को भी तोड़कर गिरा दिया है पंचायत भवन का जंगला तोड़कर कुर्सी और मेज़ तथा अन्य सामान भी उठा लीजिए हैं इसके अलावा अन्य तरह-तरह का नुकसान आए दिन पंचायत भवन और पानी की टंकी पर करते रहते हैं इन सारे आरोपो को लगाते हुए सैफ अहमद ने आज अहरौला थाने पर लिखित तहरीर देते हुए ऐसे मनबढ़ लोगो पर कार्रवाई की मांग की है । वही जब इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button