Azamgarh:उपजिधिकारी ने सावन माह की तैयारियों का लिया जायजा
The sub-officer took stock of the preparations for the month of Saavan
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज (आजमगढ़) स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत देवगांव बुढऊ बाबा मंदिर पहुंचकर शनिवार को उपजिलाधिकारी भूपाल सिंह व क्षेत्राधिकारी भूपेश पांडेय ने सावन मास में कावरियों की व्यवस्था को देखा। उपजिधिकारी ने सावन माह की तैयारियों का लिया जायजा सावन के पहले सोमवार से शुरू होने वाले कावड़ियों के मेले की तैयारियां चल रही है,मंदिर परिसर की साफ सफाई का भी निरीक्षण किया,मंदिर परिसर में लगी लाइट सही रही,24 घंटे चलने वाली कावड़ यात्रा की सुरक्षा पूर्ण हो । क्षेत्राधिकारी भूपेश पाण्डेय ने सोमवार को रूट डायवर्ड करने के लिए कहा। देवगांव बाजार से होकर जाने वाले बड़े वाहन हाइवे से जायेंगे,मंदिर के पुजारी लक्ष्मी ने बताया बुढउ बाबा मंदिर में हर वर्ष सावन में कावड़ियों का मंदिर पर ठहराव रहता है।,कावरिया रात्री मै यहा आकर रुकते है। इस दौरान कोतवाल विमल प्रकाश राय, ओमप्रकाश सिंह, शिवम् तिवारी सहितअन्य पुलिस बल मौजूद रहे।