आजमगढ़:17 ,18 एवं 19 जुलाई को अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड सगड़ी द्वारा मेगा कैंप का किया गया आयोजन
Azamgarh: Mega camp was organized by Executive Engineer Electricity Distribution Section Sagdi on 17th, 18th and 19th July
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के गुलवा गौरी बिलरियागंज विद्युत उपखंड अंतर्गत 17, 18 एवं 19 जुलाई को वाणिज्यिक मेगा कैंप का आयोजन किया गया है। जिसके संबंध में उक्त दिनांक को समस्त उप केंद्र पर कैंप लगाकर उपभोक्ताओं के बिल सुधार एवं शिकायतों आदि से संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया जाना है। जिसके लिये विद्युत उपखंड अधिकारी बिलरियागंज तुषार श्रीवास्तव, विद्युत उपखंड अधिकारी जीयनपुर राजू, विद्युत उपखंड अधिकारी महाराजगंज संतोष चौधरी के नेतृत्व में आयोजन किया गया है। मेगा कैंप आयोजन में समस्त उपखंड अधिकारी अपने एचटीसी के साथ मौके पर रहकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करेंगे। उक्त मेगा कैंपों के सफल आयोजन एवं उपभोक्ताओं के संतुष्टिपूर्ण कार्य हेतु मेगा कैंप का आयोजन किया गया है। उपभोक्ताओं को भी विभागीय प्रचार प्रसार माध्यम से उपभोक्ताओं को बताया गया है कि उक्त तिथि पर उपस्थित होकर विद्युत बिल से संबंधित अपने-अपने समस्याओं का निस्तारण करा लें। उपरोक्त चीजें अधिशासी अभियंता डीके अग्रवाल ने लिखित तौर पर अपने माध्यम से सूचित किया।