ब्रेकिंग आजमगढ़:ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर में छात्रा की मौत

Azamgarh accident:Student dies in collision between e-rickshaw and

रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल

महराजगंज/आजमगढ़:स्थानी कस्बे में राजेसुल्तानपुर रोड पर रविवार की दोपहर लगभग 11:30 बजे ई रिक्शा और बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में एक छात्र की जहां मौत हो गई वहीं एक पांच वर्ष का बालक और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये,कस्बे के पुराना चौक स्थित एक मदरसे से छुट्टी के बाद ई रिक्शा बच्चों को घर छोड़ने के लिए लेकर जा रहा था । कस्बा के सैयद स्थान के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई । जिसमें बाइक चालक गोरखनाथ यादव उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र रामनरेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया । ई रिक्शा चालक भागने के चक्कर में वाहन से नियंत्रण खो बैठा और बाई तरफ स्थित सड़क के किनारे पटरी की तरफ लेकर चला गया जहां नाली की पटिया पर बैठा विष्णू नगर वार्ड निवासी अंशू उम्र लगभग पांच वर्ष उसकी चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया । ई रिक्शा में बैठी छात्रा आयशा हुमैरा उम्र लगभग 8 वर्ष पुत्री साजिद सिद्दकी जो कक्षा तीन की छात्रा थी झटका लगने से बगल में स्थित विद्युत पोल से टकरा कर गम्भीर रूप से घायल हो गयी ।आसपास के लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर रिक्शा में बैठे बच्चों को बाहर निकाला और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को देते हुए घायलों को पास के एक चिकित्सक के पास ले गए जहां आयशा को मृत घोषित कर दिया गया । मौके पर पहुंची पुलिस घायलों स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी जहां से गोरखनाथ की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया जबकि अंशू का इलाज स्थानीय प्राइवेट चिकित्सालय में चल रहा है । मृत छात्रा के स्वजनों द्वारा पोस्टमार्टम हेतु सहमति न देने पर पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को स्वजनों के हवाले कर दिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button