कोतवाली के हर गाव में अपराधनियंत्रण के लिए सुपर टेन का होगा गठन

Ghosi/Mau. After taking charge, the newly arrived police chief held a meeting with his subordinates and gave several instructions while communicating with them about effective action on crime in the area and cordial behavior of police with the public. In this regard, police chief Pramod Kumar Singh said that as per the instructions of SP sir, this meeting was held and the sub-inspectors and constables posted in the police station will form a team of ten citizens in their respective villages and give the list to the police station.

घोसी/मऊ। नवागत कोतवाल ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपने मातहतों की मीटिंग लेकर क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी कार्रवाई के साथ जनता के साथ पुलिस के मधुर व्यवहार आदि को लेकर उनसे संवाद करते हुए कई निर्देश दिए।
इस सम्बन्ध में कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने बताया कि एसपी महोदय के निर्देश के क्रम में यह मीटिंग लेकर कोतवाली मे तैनात उप निरीक्षकों, सिपाहियों को क्षेत्र में वे अपने अपने गावो मे दस नागरिको की टीम का गठन करते हुए उसकी सूची कोतवाली को देगे। जिनको सुपर टेन कहा जायेगा। इन के माध्यम से गावो मे चौपाल आयोजित कर कोशिश रहेगी कि गाव की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाय। निर्देश दिया कि पुलिस के लोग क्षेत्र के साथ कोतवाली मे आने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार करे। जिससे आम लोगों का हमे सहयोग मिलता रहे। इससे अपराध नियंत्रण में सहयोग प्राप्त होगा। सभी पुलिस कर्मचारी अधिकारी चिंहित स्थानों पर रात्री गस्त करेगे। जिसकी बराबर निगरानी होती रहे गी। राजस्व के मामलों में तहसील कर्मचारियों, अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेगे।
इस अवसर पर कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह, एस आई बी मौर्य, वीरेंद्रसिंह, लालमोहनशास्त्री, अशोक सिंह, आकाशश्रीवास्तव, यशोदा, सूरजसिंह, दिनेशयादव आदि के साथ एच सी इंद्रेशयादव, मनोजकुमार यादव,अवनीश यादव, अनिल चौधरी, प्रशांत कुमार, प्रिया, काजल सिंह आदि पुलिसकर्मी उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button