आजमगढ़:सोते समय बालक को सांप काटने से हुई मौत मामला
Azamgarh:Case of a child dying due to snake bite while sleeping
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़
जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के वातन गांव निवासी अभिनंदन कुमार 6 वर्ष पुत्र लक्ष्मण साहनी अपने घर के अंदर सो रहा था कि इसी बीच 4:00 बजे भोर में उसके हाथ में कुछ काट लिया जिससे बालक रौने लगा घर वाले समझे की कोई हाडा काट लिया होगा या बिच्छी मारी होगी । इसके बाद बालक के हाथ में दर्द होने लगी तत्त्पश्चात घर वाले ने दर्द के स्थान पर रेडीमेड ठंडा तेल लगाकर शौच करने बाहर चले गए और् जब शौच करके वापस आए तो देखा की बालक का हाथ फुल गया है और मुंह से झाग आरही है आनंन् फानन में घर वाले उस बच्चे ं को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । समाचार लिखे जाने तक घर वालों ने रौनापार थाने को सूचना नहीं दी थी इस घटना से क्षेत्र में जहां गम का माहौल बना हुआ है वहीं इलाके मे दहशत भी फैली हुई है।