आजमगढ़:कृषि महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्रों की फाइनल परीक्षाएं आज से
Final examinations of first year students in Agriculture College from today

रिपोर्ट चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:कृषि महाविद्यालय कोटवा, आजमगढ़ में कृषि स्नातक की प्रथम वर्ष एवं परास्नातक प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर की फाइनल परीक्षाएं 14 जुलाई से प्रारंभ हो चुकी हैं I जोकि 24 जुलाई तक निर्धारित की गई है I सिक्स्थ डीन कमिटी लागू होने के बाद से परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव किया गया है I यह परीक्षा 8 बजे से 10:30 बजे तक (2.30 घंटे) में संपन्न करायी जा रही है I महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने परीक्षा आयोजन से सम्बंधित सभी तैयारियों का जायजा लिया I साथ ही साथ सभी सहायक प्राध्यापकों परीक्षा के सफल आयोजन के निर्देश दिए l यह परीक्षाएं सी सी टी वी की निगरानी में आयोजित करायी जा रही है I इस कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ रेनू गंगवार ने दी।


