सावन के प्रथम सोमवार को पूजे गए महादेव, लगे हर हर महादेव के नारे
सावन के प्रथम सोमवार को पूजे गए महादेव, लगे हर हर महादेव के नारे

चन्दन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:
सावन के पहले सोमवार पर देशभर के मंदिर हर-हर महादेव के जयकारे से घूंज उठे. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार का दिन भोले शंकर को समर्पित होता है. इस दिन विधि- विधान से भगवान शंकर की पूजा- अर्चना की जाती है. सावन माह भोले शंकर को अतिप्रिय होता है. शिव जी को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग की पूजा- अर्चना की जाती है. रानी की सराय कस्बे के निजामाबाद मोड़, रुदरी मोड, रानी की पोखरा स्थित शिवालियों समेत आस पास के गांव के शिवालय व अवंतिका पुरी धाम में सुबह से ही भक्तों का जलाभिषेक करने के लिए तांता लग गया ।वहीं मंदिरों में सुबह से ही हर हर महादेव के नारे लगने लगे ।लोगों ने भगवान शिव के शिवलिंग पर जलाभिषेक करके अपने-अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। इस वर्ष सावन माह में चार सोमवार पड़ेंगे पहला सोमवार को 14 जुलाई दूसरा सोमवार 21 जुलाई तीसरा सोमवार 28 जुलाई चौथा सोमवार 4 अगस्त को पड़ेगा।



