आजमगढ़:सिविल कोर्ट से स्टे के बाद भी विपक्षी करा रहे निर्माण, पीड़ित स्टे का आदेश लेकर अधिकारियों के यहां दे रहा दस्तक
Azamgarh:Despite the stay order from the civil court, the opposition is carrying out the construction, the victim is knocking at the doors of the officials with the stay

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़। बूढ़नपुर तहसीलदार क्षेत्र के ईश्वरपुर पवनी गांव निवासी आकाश यादव पुत्र बलराम का आरोप है कि उनकी सड़क के किनारे भूभिधरी है जिसका नंबर गाटा संख्या 207 है विपक्षी जबरन उस पर कब्जा कर रहे है उसी नंबर पर सिविल डिवीजन से 15 जुलाई तक यथा स्थित रखने का आदेश है लेकिन हम आदेश दिखाते दिखाते थक चुके हैं कोई हमारी सुनने को तैयार नहीं है। लेकिन विपक्षी लगातार स्टे सुदा जमीन पर कब्जा कर रहा है मामले में 24 जून को जिलाधिकारी आजमगढ़ को जनसुनवाई में शिकायत की गई थी जिलाधिकारी के द्वारा न्यायालय के आदेश का पालन करने व शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया था थाने पर भी शिकायती पत्र दिया गया था जब की नापी के बाद राजस्व टीम ने 207 गाटा संख्या पर चिन्हांकन किया गया था समाधान दिवस 12 जुलाई पर भी शिकायत की गई थी 112 पर भी सूचना दी गई अतरौलिया थाना की पुलिस भी मौके पर आयी थी लेकिन कोर्ट से स्टे के बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है विपक्षी लगातार निर्माण कार्य करा रहा है आरोप लगाया की पुलिस के लोग विपक्षी से मिले हैं समाधान दिवस पर भी कोई सुनवाई नहीं है अब कोर्ट व जिलाधिकारी के निर्देश पर भी काम नहीं रूक रहा अब हम कहां जायें अब तो मुख्यमंत्री एक विकल्प बचे है सारे आदेश लेकर हम बाबा के दरबार में जायेंगे।इस संबंध में तहसीलदार बूढ़नपुर शिवप्रकाश सरोज ने बताया मामला संज्ञान में है विपक्षी का दावा है हम 206 में निर्माण करा रहे है जब कि पीड़ित 207 में निर्माण की बात कह रहा है मामला कोर्ट में है जो भी कोर्ट का निर्णय आयेगा उसका पालन होगा।



