Azamgarh news:शातिर चोर गिरफ्तार
रिपोर्ट:शिव लल यादव
निजामाबाद:आज़मगढ़ ।पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के आदेश के क्रम में दर्ज हुये चोरी के मुकदमे के अनावरण हेतु दिये गये आदेश/ निर्देश के क्रम में उ0नि0 सुल्तान सिंह मय हमराह के फरिहा तिराहे पर मौजूद थे कि मुखबीर खास के सूचना के आधार पर अभियुक्त संन्तोष यादव पुत्र प्यारे यादव निवासी फरीदाबाद थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ को उसके घर के पास खड़े ट्रक के पास से पकडा गया तथा जामा तलाशी से उसके जेब से 4300 रुपये बरामद किये गये । अभियुक्त द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मै और दीपचन्द यादव पुत्र पतरु यादव राणा प्रताप के घर पर शाम के व समय गये थे वही पर मीट बनाया व शराब पी थी । उसके बाद वापस रात में करीब 01 बजे राणा प्रताप के घर मे घुसकर कमरे का ताला खोलकर आलमारी से कुछ जेवर व 15000 रुपये चोरी कर लिये थे सामान को राह चलते 50000 रुपये में बेच दिये थे मेरे हिस्से में 32500 रुपये आये तथा 32500 रुपये दीपचन्द यादव के हिस्से में साहब हम लोग गाड़ी चलाते है सब पैसा खर्च हो गया ये उसी में से 4300 बचे पैसे है जिसे आप ने बरामद किया है । साहब गलती हो गयी । बरामद पैसे को कब्जा पुलिस मे लेकर अभि0 को उसके जुर्म धारा 457/380 IPC व बढ़ोत्तरी धारा 411 IPC के अपराध का बोध कराते हुए कल दिनांक 06.06.23 को समय 17.10 बजे हिरासत पुलिस मे लेकर चालान माननीय न्यायालय में किया गया।