घोसी स्थित एकविद्यालय के अध्यापक द्वारा धार्मिक पहचान के चलते उत्पीड़न पर बच्चे पहुँचे कोतवाली।
Ghosi/Mau. Students reached the police station and lodged a complaint against Assistant Teacher Parmanand Kumar working in Composite School Lakhimpur of Ghosi Education Area, accusing him of harassing them due to religious symbols. According to the information given by the students to the workers of the Hindu organization, the teacher abuses the children who tie Kalava, apply Tilak and wear garlands in the school, and threatens to expel them from the school by deleting their names. Apart from this, allegations of illegal recovery of Rs 500 each in the name of giving mark sheets have also surfaced. On receiving the information, Bajrang Dal District Coordinator Pranshu Singh Tejas, Vishwa Hindu Parishad Security Department District Vice President Nitesh Mishra, and other officials like Abhishek Sonkar, Rohit Madheshiya, Vishal Jaiswal, Shivam Chaurasia, Himanshu Jaiswal, Abhishek Gupta, Akash Bhardwaj and Vishal Bhardwaj reached the school on the spot and took stock of the situation. Under the leadership of District Coordinator Pranshu Singh, the victim student along with the officials reached the police station and complained to the police officer Pramod Kumar Singh. Bajrang Dal's District Coordinator Pranshu Singh has given written information of the entire incident to the police station in-charge inspector Ghosi and has demanded a fair investigation of the case and appropriate action against the guilty teacher. Local people and parents are also angry about the incident. The organization has warned that if action is not taken soon, they will be forced to protest. In this regard, the police officer Pramod Kumar Singh said that the complaint has been received. After investigation, action will be taken against the concerned.
घोसी/मऊ। शिक्षा क्षेत्रघोसी के कंपोजिट विद्यालय लाखीमपुर में कार्यरत सहायक अध्यापक परमानंद कुमार पर छात्रों ने धार्मिक चिन्ह के चलते प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली पहुँच कर शिकायत किया। छात्रों द्वारा हिंदुवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को दी गई सूचना के अनुसार, शिक्षक द्वारा स्कूल में कलावा बांधने, तिलक लगाने और माला पहनने वाले बच्चों के साथ गाली-गलौज की जाती है, और उनके नाम काटकर विद्यालय से बाहर निकालने की धमकी दी जाती है।
इसके अतिरिक्त, अंक पत्र देने के नाम पर 500-500 रुपये की अवैध वसूली का आरोप भी सामने आया है।
सूचना मिलने पर बजरंग दल के जिला संयोजक प्रांशु सिंह तेजस, विश्व हिंदू परिषद सुरक्षा विभाग के जिला उपाध्यक्ष नितेश मिश्रा, तथा अन्य पदाधिकारी जैसे अभिषेक सोनकर, रोहित मद्धेशिया, विशाल जायसवाल, शिवम चौरसिया, हिमांशु जायसवाल, अभिषेक गुप्ता, आकाश भारद्वाज और विशाल भारद्वाज मौके पर विद्यालय पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
जिला संयोजक प्रांशु सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों के साथ पीड़ित विद्यार्थी कोतवाली पहुँच कर कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह से शिकायत किया। वही बजरंग दल के जिला संयोजक प्रांशु सिंह ने पूरे प्रकरण की लिखित जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक घोसी को देकर मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी शिक्षक के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग की है।
स्थानीय लोगों और अभिभावकों में भी घटना को लेकर आक्रोश देखा गया है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।इस सम्बन्ध में कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। जांचोपरांत सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही होगी।