आजमगढ़:कालेज के प्रबंधक पर लगा शिक्षिका का धर्मपरिवर्तन कराने का आरोप,ग़ालिब खान ने कहा आरोप निराधार
Azamgarh:College manager accused of forcing teacher to convert, Ghalib Khan said the allegation is

रिपोर्ट जितेंद्र शुक्ला/ आनंद गुप्ता
माहुल/अहरौला( आजमगढ़)। स्थानीय नगर के सर सैयद इण्टर कॉलेज के उप प्रबंधक द्वारा शिक्षिका को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला प्रकाश में आया है। शिक्षिका की सास ने अहरौला थाने पर शिकायती पत्र देकर प्रबंधक पर कार्यवाही की मांग की है।
महराजगंज थाना क्षेत्र के कुम्हवट गांव निवासिनी राधिका मौर्य ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में यह कहा कि उसके पुत्र पराग मौर्य की शादी छः वर्ष पूर्व अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी सुग्रीव मौर्य की पुत्री सीमा से हिन्दू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी। सीमा सर सैयद इण्टर कालेज गौसपुर में कंप्यूटर शिक्षिका है और उसका पुत्र पराग बिजली विभाग में अवर अभियंता के पद पर सहारनपुर में कार्यरत है। राधिका मौर्य का शिकायती पत्र में यह भी कहना है कि उसकी बहू सीमा को विद्यालय के प्रबंधक ग़ालिब खान द्वारा तमाम तरह का प्रलोभन देकर उसका ब्रेन वास कर दिया गया है वह पूजा पाठ करने के बजाय रोजा नमाज रखना शुरू कर दिया है और कालेज में ही प्रबंधक द्वारा दिए गए आवास में रह रही। जब जब उसका पुत्र सीमा को सहारनपुर ले गया तब तब गालिब खान द्वारा वीडियो कॉल कर पति के साथ रहने और किसी तरह का संबंध रखने से रोका जाता है और रेल का टिकट भेज कर उसे वापस बुला लिया जाता है। बहू सीमा भी पूरी तरह से ग़ालिब खान के इशारे पर चलती है और पति और परिवार का कोई भी शख्स यदि उसे समझाने का प्रयास किया जाता है या ससुराल चलने को कहा जाता है तो ग़ालिब द्वारा उसे जान मॉल की धमकी दी जाती है और बहु भी उसी के कहने पर चल रही और कालेज में ही रह रही और ससुराल जाने से मना कर रही। राधिका ने शिकायती पत्र में कॉलेज प्रबंधक पर कार्यवाही की मांग की है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर अजय प्रताप सिंह का कहना है कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है अगर ऐसा है तो विधिसम्मत कार्यवाही पुलिस करेगी
————————————-
उपप्रबंधक ने कहा आरोप निराधार,
माहुल(आजमगढ़)। सर सैयद इण्टर कालेज के उप प्रबंधक ग़ालिब खान ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि सीमा एक एन जी ओ के माध्यम से उनके कॉलेज में कंप्यूटर शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। उनके कॉलेज में बने शिक्षक आवास में सीमा के अलावा अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं भी रहती है। सीमा का ससुराल वालो से विवाद चल रहा जिससे उनका कोई लेना देना नहीं है। कुछ लोग राजनीति कर इसे दूसरा रूप देना चाहते है।।



