आजमगढ़:विवाहिता युवती ने आत्म हत्या से पहले अपने हाथ और पैर पर सुसाइड नोट लिख कर अपने पति को ठहराया मौत का जिम्मेदार
Azamgarh: Before committing suicide, the married woman wrote a suicide note on her hands and feet and held her husband responsible for her death

रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:उत्तर प्रदेश के बागपत जिला में एक विवाहिता युवती ने अपने पती और ससुराल पक्ष के उत्पीड़न तथा सम्बन्ध विच्छेद के फैसले से तंग होकर जहर खाकर सुसाइड कर लिया।मरने से पहले विवाहिता ने अपने हाथ और पैरो पर सुसाइड नोट लिखा था । हाथ पैरो पर ससुराल वालों के अत्यवहार की कहानी लिखने के बाद विवाहिता ने पति और ससुराल वालों को मौत का जिम्मेदार ठहराया जिसके बाद विशाख्त पदार्थ खाकर आत्म हत्या कर लिया। परिजनों को इस बात की जानकारी तब हुयी सुबह जब उनकी आंख खुली तो देखा कि विवाहिता अपनी चारपाई पर मृत हालत में पड़ी है।
इतना देखते ही परिजनों मे कोहराम मच गया।इसके बाद परिजनों ने संबंधित थाना मे ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर के कार्यवाई मे जुट कर मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार रठौडा गांव की रहने वाले तेजवीर की 25 वर्षीय बेटी मनीषा की शादी वर्ष 2023 में गाजियाबाद के सिद्धिपुर निवासी कुंदन के साथ हुई थी- आरोप है कि शादी के पांच माह बाद से ही मनीषा को ससुरालियों ने देहज की मांग करते हुए तंग करना शुरू कर दिया पिछले वर्ष 2024 में मनीषा को उसके पिता तेजबीर सिंह अपने घर ले आए थे-पिछले करीब एक साल से मनीषा अपने मायके में ही रह रही थी।तलाक के फैसले से डिप्रेशन में थी।
मनीषा के भाई विवेक ने बताया कि तीन दिन पहले मनीषा की ससुराल से 20-25 लोग आए थे सम्बन्ध विच्छेद की बात तय हो गई थी-मनीषा ने कहा था कि पिता द्वारा दिया गय दहेज् क सारा सामान जब तक वापस नहीं आएगा तब तक वह तलाक के कागज पर हस्ताक्षर नहीं करेगी। तभी से मनीषा डिप्रेशन में थी। बीती रात में जब परिवार के सदस्य भोजन करके नित्य की भांति जब सो गए तो मनीषा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों की आंख खुली तो मनीषा चारपाई पर मृत पड़ी थी। इस घटना से पूरे क्षेत्र मे गम का माहौल छाया हुआ है।



