आजमगढ़:तीन दिवसीय अंतर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ संपन्न

Azamgarh:Three day inter school chess competition concluded

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:नगर पंचायत कटघर लालगंज स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल लालगंज में तीन दिवसीय अंतर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सेंट जेवियर्स स्कूल तरवां के छात्र और सेंट जेवियर्स हाई स्कूल लालगंज के छात्र थे। प्रतियोगिता का शुभारंभ सेंट जेवियर्स हाई स्कूल लालगंज के प्रबंधक सुशांत चन्द्रा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर के किया । तथा छात्रों को शतरंज के इतिहास व महत्व से अवगत कराया। प्रतियोगिता प्राथमिक बालक-बालिका वर्ग एवं जूनियर बालक-बालिका वर्ग एवं सीनियर बालक-बालिका वर्ग के मध्य संपन्न हुई। इसमें प्राथमिक बालिका वर्ग में साध्वी पाठक प्रथम, अक्षित पाण्डेय द्वितीय, आराध्या आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्राथमिक बालक वर्ग में करतूल प्रथम, अरव ग़ौतम द्वितीय, हार्दिक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।जूनियर बालिका वर्ग में आशना सत्यार्थी प्रथम, अंशिका आनंद द्वितीय, श्रद्धा यादव तृतीय प्राप्त किया।जूनियर बालक वर्ग में वैभव राय प्रथम,सार्थक पाण्डेय द्वितीय,बुजेश चौहान तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता के सीनियर बालिका वर्ग में
वर्तिका यादव प्रथम,सलोनी गौड़ द्वितीय, ऋषिता सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।प्रतियोगिता के सीनियर बालक वर्ग में शशांक सिंह प्रथम,प्रज्ञान पाल तरवां द्वितीय,सत्यम् चौहान लालगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।उपरोक्त विजेता छात्र-छात्राओं को प्रबंधक सुशांत चंन्द्रा, प्रधानाचार्य श्रीमती वीणा सिंह, समन्वयक अखिलेश पाठक ने ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया और उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर खेल शिक्षक सुनील कुमार यादव तथा विजय यादव तरवां निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button