Breaking Azamgarh:पुरानी रंजिश मे युवक को मारा चाकू हालत गंभीर हायर सेंटर रेफर
Azamgarh news :People of one community attacked a person of another community with a knife, the injured is being treated at Trauma Center
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़ देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज पुलिस चौकी अंतर्गत बैरीडीह गांव में एक युवक ने बुधवार की रात मामूली विवाद में एक युवक को छुरा मारकर गंभीर रूप से घायल करदिया। घायल युवक को सौ सैया संयुक्त चिकित्सालय लालगंज पहुंचाया गया जहां डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेन्टर के लिए रेफर करदिया।प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार की रात लगभग 9 बजे प्रदीप कुमार 32 वर्ष पुत्र रामजीत निवासी बैरीडीह थाना देवगांव जिला आजमगढ अपने गांव के ही सत्यदेव की किराना की दुकान पर पर बच्चों के लिए बिस्किट नमकीन लेने गया था। जहां पहले से ही हमलावर मौजूद थे। जैसे ही प्रदीप समान लेकर घर जाना चहस तबतक हमलावरों ने उसे चाकू मार कर घायल करदिया जिससे युवक लहूलुहान हो गया।घटना की सूचना पर परिजनों ने घायल को संयुक्त सौ शैय्या चिकित्सालय लालगंज भेजवाया जहां डॉक्टरों ने घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी लालगंज ,थाना कोतवाली देवगांव ,थाना बरदह, थाना मेहनाजपुर कई थाने की फोर्स आरोपियों की तलाश में बैरीडीह आरोपित के घर पहुंच कर दबिश दी किंतु आरोपी मौके से फरार हो गए थे। घायल युवक की पत्नी चांदनी ने गांव के ही आरोपियों के विरुद्ध देवगांव थाने में नाम जद तहरीर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है घायल का इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर चल रहा है । जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है ।