आजमगढ़:गंभीरपुर थाने में नये थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने संभाला कार्यभार

Azamgarh: New SHO Akhilesh Kumar Singh took charge in Gambhirpur police station

आजमगढ़, 17 जुलाई। गंभीरपुर थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से शासन द्वारा हाल ही में किए गए पुलिस विभागीय फेरबदल के तहत बलिया से स्थानांतरित होकर आए निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने आज गंभीरपुर थाने में नये थानाध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया।गुरुवार को उन्होंने विधिवत रूप से पदभार संभालते हुए पुलिस बल के साथ परिचय प्राप्त किया और थाने की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। इस अवसर पर थाने के पुलिसकर्मियों ने उनका स्वागत किया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि क्षेत्र में कानून का राज स्थापित करना, आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना और अपराध पर नियंत्रण उनकी प्राथमिकता होगी।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि, अराजकता या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनसुनवाई को प्रभावी बनाने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए वह तत्पर रहेंगे। जनपद के गंभीरपुर पदभार ग्रहण करने के बाद श्री सिंह का यह पहला थाना है, जहां उन्होंने थानाध्यक्ष के रूप में चार्ज लिया है। उनके आगमन से क्षेत्रवासियों में बेहतर पुलिसिंग की उम्मीद जगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button