Azamgarh politic :मजबूती से लड़ेंगे 2027 का चुनाव युथ को दी गई बड़ी जिम्मेदारी
Azamgarh,Youth given a big responsibility to fight 2027 elections strongly
रिपोर्ट:आनन्द गुप्ता
अहरौलाआजमगढ़। सुभासपा के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरूण राजभर के नेतृत्व में बुधवार शाम अभयपुर सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क व जन चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या सुनी और निदान के लिए संबंधित अधिकारियों से निराकरण करने को कहा।
अरूण राजभर ने कहा कि सुभासपा अपने मजबूत यूथ के बल पर 2027 में तीस से अधिक सीटें जितेगी। गांव में जाकर लोगों की समस्या सुनकर निदान भी कराया जा रहा है। अहरौला कप्तानगंज 21 मार्ग को लेकर कहा की जल्द ही सड़क का निर्माण शुरू होगा सड़क को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर मुख्यमंत्री जी के संपर्क में हैं।कहा कि सपा के सांसद विधायक मात्र विकास को रोकने का काम करते हैं उन्हें योगी जी का विकास रथ रास नहीं आ रहा विपक्ष सिर्फ दंगे कराने का विशेषज्ञ हैं।
इसी क्रम में पार्टी के प्रदेश मिडिया प्रभारी दीपक सिंह के दादा सेवा निवृत्त शिक्षक के बीते दिनों निधन होने पर उनके आवास फत्तेपुर पहुंच कर शोक व्यक्त किया। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा, जिला सचिव शशांक पांडेय, गजेन्द्र सिंह, ज्वाला राय, गोपाल यादव, नितिन मोदनवाल, अनिल सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।।