मऊ:गस्त मे कोतवाल को मिली शराब दुकान के पीछे अवैध कैंटीन संचालन हो रही थी , कई हिरासत में।कोतवाली निरीक्षक ने की सघन चेकिंग, आधा दर्जन वाहनों का चालान।
Ghosi. Mau. Ghosi Kotwali in-charge inspector Pramod Kumar Singh, while patrolling the area on Thursday evening, saw a crowd at the country liquor shop located on Majhwara Road, and immediately reached the spot to investigate. Seeing the police coming, many people present there ran away. During the inspection, when the inspector in-charge went to the back of the shop, he found an illegal canteen being operated. When the operator was asked for the permission letter and map related to running the canteen, he could not produce any valid documents. Several people sitting in the canteen were caught drinking alcohol, who were interrogated on the spot itself.
घोसी।मऊ। घोसी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने गुरुवार शाम क्षेत्र में गश्त के दौरान मझवारा रोड स्थित देशी शराब की दुकान पर भीड़-भाड़ देखकर तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस को आता देख वहां मौजूद कई लोग भाग खड़े हुए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने जब दुकान के पीछे का रुख किया तो एक अवैध कैंटीन संचालित होती मिली। जब संचालक से कैंटीन संचालन से संबंधित अनुमति पत्र और मानचित्र मांगे गए तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। कैंटीन में बैठे कई व्यक्तियों को शराब पीते हुए पकड़ा गया जिनसे मौके पर ही पूछताछ की गई। पुलिस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद पुलिस टीम ने सड़क पर संदिग्ध रूप से घूम रही तीन सवारी वाली मोटरसाइकिलों की तलाशी ली, जिसमें नियम उल्लंघन पर करीब आधा दर्जन वाहनों का चालान किया गया।
प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक सूरज सिंह,अशोक सिंह, अवनीश यादव, धर्मपाल भारती, जितेन्द्र यादव, अनिल चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।