आजमगढ़:बैठक में खुली कई गड़बड़ियां:सचिवों की धनराशि में अनियमितता पर तत्काल निलंबन का आदेश, हर घर नल योजना,ओडीओपी,सीएम युवा योजना में तेजी लाने पर ज़ोर

Azamgarh news:Review meeting of development works based on CM dashboard concluded under the chairmanship of

आजमगढ़ 17 जुलाई: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों से संबंधित सीएम डैशबोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभागीय कार्यक्रमों में बी, सी, डी एवं ई ग्रेड प्राप्त करने वाले विभागों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी नेडा को निर्देशित किया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत जिन नगर पंचायत या नगर पालिकाओं से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, वहां पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीएम सूर्य घर के लाभार्थियों को लाभान्वित कराने हेतु वेण्डरों को निर्देशित किया जाए। उन्होने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि ओडीओपी योजना के अंतर्गत जितने भी लाभार्थियों का आवेदन बैंकों में लंबित है, उनका बैंकवार/ब्रांचवार विवरण तैयार किया जाए तथा लाभार्थियों को बुलाकर उनके साथ बैठक करके किस ब्रांच और किस बैंक में उनका आवेदन लंबित है, उसकी जानकारी प्राप्त करें एवं उनके आवेदनों का यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाए। इसके संबंध में भी एक पंपलेट बनाया जाए, कि ओडीओपी योजना से क्या लाभ होता है तथा सीएम युवा योजना के अंतर्गत क्या लाभ प्राप्त होता है, दोनों का तुलनात्मक विवरण स्पष्ट अंकित किया जाए। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में मार्जिन मनी को शत -प्रतिशत वितरित कराया जाए।जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया कि जनपद में हर घर नल योजना का कनेक्शन करने की प्रगति बढ़ाई जाए तथा रैकिंग में सुधार लायी जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने खराब प्रगति वाले एजेंसियों को अपनी प्रगति बढाने हेतु सख्त निर्देश दिये। कार्यदायी संस्था गाजा तथा जीए इन्फ्रा की प्रगति बेहद खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्था के विरुद्ध शासन में पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त एनआरएलएम निर्देशित किया कि सीसीएल हेतु अधिक से अधिक पेट्रालियों को बैंकों में प्रेषित कर उनका नियमित अनुसरण कर सीसीएल की प्रगति बढ़ाई जाए। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में विकास खंडवार 15वां वित्त तथा पांचवें वित्त आयोग में सबसे कम खर्च करने वाले ग्रामों की सूची अवरोही क्रम में बनाया जाए, जिसका अनुसरण प्रत्येक खंड विकास अधिकारी साप्ताहिक रूप से करेंगे।बैठक में पाया गया कि अवधेश कुमार सिंह ग्राम पंचायत सचिव विकासखंड लालगंज द्वारा अपनी ग्राम पंचायत में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष शून्य व्यय किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाए। इसके साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में कार्यरत डीसी द्वारा अवगत कराया गया कि विकासखंड फूलपुर में ग्राम पंचायत सचिव शैलेंद्र द्वारा चार लाख धनराशि रिसीव करने के सापेक्ष 24 लाख धनराशि रिसीव की गई तथा विकासखंड पवई के ग्राम पंचायत सचिव संजय कुमार द्वारा 110000 धनराशि रिसीव करने के सापेक्ष 11 लाख की धनराशि रिसीव की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि तीनों सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जनपद में कुल 27 परियोजनाएं पर अभी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, जिसके अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की 01, माध्यमिक शिक्षा विभाग की 01, समाज कल्याण विभाग की 02, गृह विभाग की 05, व्यावसायिक शिक्षा की 02, आयुष विभाग की 02, पूर्वांचल विकास नीति राज्यांश की 07, पर्यटन विकास की 03 तथा नगर विकास की 04 परियोजनाओं पर कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित को निर्देश दिया कि इन 27 अनारंभ परियोजनाओं में से 07 परियोजनाएं जिन पर समस्या है, को छोड़कर शेष 20 परियोजनाओं पर कार्य प्रारंभ हो जाना चाहिए।जनपद में 50 करोड़ से ऊपर की कुल चार परियोजनाएं के संबंध में कार्यदायी संस्थाओं को अवगत कराया गया कि सभी कार्याें को प्रारंभ कराया जाए। अगवत कराया गया कि गोलाघाट पर सेतु निगम का कार्य वर्षा बाद प्रारंभ होगा।जनपद में कुल 17 परियोजनाएं जो पूर्ण कर ली गई है, परंतु अभी तक हैंडओवर नहीं हो पाई है, के संबंध में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि 15 दिनों के अंतर्गत पूर्ण परियोजनाओं में जो भी छोटी-मोटी कमियां है, उसको दूर कर संबंधित विभाग को हैंडओवर कर दिया जाए।उन्होने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण को गुणवत्तापूर्ण करें तथा कोई भी शिकायत डिफाल्टर ना हो, इसका ध्यान दिया जाए। उन्होने कहा कि सभी जनपद स्तरीय अधिकारी प्रतिदिन रेंडम आईजीआरएस के संदर्भों का वेरिफिकेशन भी मोबाइल फोन द्वारा करें। उन्होने कहा कि सभी जनपद स्तरीय अधिकारी प्रतिदिन समय से अपने कार्यालय में उपस्थित हो तथा अपने अधीनस्थों को भी समय से उपस्थित होने हेतु निर्देशित करें। उन्होने कहा कि प्रतिदिन 10ः30 बजे कार्यालय के सभी उपस्थित तथा अनुपस्थित कर्मचारियों का विवरण रजिस्टर पर अंकित करें, यदि कोई कर्मचारी छुट्टी लेकर बाहर गया है तो उसकी छुट्टी का आवेदन रजिस्टर में अवश्य संलग्न हो। जब भी कोई अधिकारी या कर्मचारी फील्ड विजिट के लिए जाता है तो फील्ड विजिट का रजिस्टर में अपना मूवमेंट अवश्य अंकित करें। यदि जिलाधिकारी द्वारा किसी कार्यालय का निरीक्षण किया जाता है और समय से समस्त सूचनाओं को रजिस्टर पर अंकित नहीं किया जाता है तो संबंधित अधिकारी का भी उत्तरदायित्व निर्धारित करते हैं, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन विभागों के कार्यक्रमों में जनपद को ए प्लस ग्रेड या ए ग्रेड प्राप्त है, वह उसे बनाए रखें तथा जिन विभागों के ग्रेड बी, सी, डी तथा ई आया है, वह प्रयास कर अपनी विभाग की प्रगति बढ़ाते हुए रैकिंग में सुधार लाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि यदि इसमें कोई समस्या आती है तो स्वयं आकर अवगत कराएं, अन्यथा की स्थिति में यह मान लिया जाएगा कि आप द्वारा अपने कार्यों में रुचि नहीं ली जा रही है।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  परीक्षित खटाना, मुख्य राजस्व अधिकारी  संजीव ओझा, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, डीसी मनरेगा, एलडीएम, पीडब्ल्यूडी सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button