आजमगढ़ में फ्रॉड कर कब्जाई गई जमीनें खाली,दोषियों पर FIR के आदेश

Azamgarh :निजामाबाद में पोखरी की जमीन पर फर्जीवाड़ा, एसडीएम ने दिए सख्त आदेश

आजमगढ़ 17 जुलाई ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी निजामाबाद श्री सुनील कुमार धनवंता ने बताया है कि मौजा बघौरा इनामपुर पगरना व तहसील-निजामाबाद जनपद आजमगढ़ स्थित गाटा संख्या-176 रकबा 7.665 एकड पर गाँव के ही कालिका प्रसाद पुत्र रामबली आदि द्वारा चकबन्दी अभिलेखों व अन्य राजस्व अभिलेखों में फ्रॉड कर नाम दर्ज करवा लिया था, जिसे सोना देवी ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत बघौरा इनामपुर की शिकायत पर न्यायालय उपजिलाधिकारी निजामाबाद द्वारा दिनाक 05 जुलाई 2025 आदेश कर पोखरी की खाते में दर्ज कर दिया गया तथा फ्रॉड करने वाले समस्त व्यक्तियों के विरूद्ध एफ०आई०आर० दर्ज करने के निर्देश तहसीलदार निजामाबाद को दिये गये है।इसी प्रकार मौजा पनियागौर परगना व तहसील निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ स्थित गाटा संख्या-444 रकबा 1.470 एकड पर रणजीत पुत्र शिवमूरत आदि सा0 भकुही व गौतम पाण्डेय पुत्र शिवशंकर सा0 खादारामपुर द्वारा राजस्व अभिलेखों में फ्रॉड कर नाम दर्ज करवा लिया था, जिसे गोरखनाथ पुत्र श्रीनेत निवासी ग्राम खादारामपुर की शिकायत के आधार पर न्यायालय उप जिलाधिकारी निजामाबाद द्वारा दिनांक 11 जुलाई 2025 आदेश कर पोखरी की खाते में दर्ज कर दिया गया है।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी निजामाबाद ने अवगत कराया है कि पूर्व में दिये गये निर्देशों व चेतावनी के अनुसार तहसील निजामाबाद में सुरक्षित श्रेणी की भूमियों पर अवैध कब्जेदारों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही ऐसे ही जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button