Azamgarh:कार और ट्रक की जोरदार टक्कर 4 गंभीर रूप से घायल,एक की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर

Azamgarh:Car and truck collide badly, 4 seriously injured. One in critical condition referred to district hospital

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय

अहरौला/आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पीलर नंबर 194.6 पर आज सुबह करीब 10:30 बजे लखनऊ से आजमगढ़ की साइड में जा रही ट्रक कंटेनर, उल्टी दिशा से आ रही कार टाटा पंच को सामने से टक्कर मार दी, कार ड्राइवर गाड़ी मे तेल डलवा कर उल्टे साइड से आ रही थी जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर बाई साइड में लगी एमबीसीबी को तोड़ते हुए आधी ट्रक एक्सप्रेसवे के पीली पट्टी के अंदर और आधी बाहर खड़ा हो गया। मौके से चालक फरार हो गया। जबकि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर एक्सप्रेसवे के नीचे फेंसिंग एरिया के अंदर चली गई। कार चालक मुस्ताक अहमद पुत्र गफूर अंसारी, निवासी जज्बलिया बजाउडीह महुआ विजयपुर, गोपालगंज बिहार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथ कार में सवार तीन अन्य लोग भी मामूली रूप से घायल है। सभी घायलों को यूपीडा गस्ती दल की देखरेख में एक्सप्रेसवे की कार्यदाई संस्था पीएनसी की एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरौला भेजा गया, जिन्हें बाद में सदर अस्पताल आजमगढ़ को रेफर कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button