आजमगढ़:जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजीव पाठक कई विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण,तो कहीं शौचालय पर लटकता मिला ताला,बीएसए के निरीक्षण में 14 में से 7 गुरू जी रहे गायब,221 के सापेक्ष महज 97 बच्चे उपस्थित
Azamgarh today news,District Basic Education Officer Rajiv Pathak conducted a surprise inspection of several schools, some of them found locks hanging on toilets, during BSA's inspection 7 out of 14 teachers were missing, only 97 students were present as compared to 221
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ एक तरफ प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश की सरकार बेसिक शिक्षा के सुधार के लिये नित नये नवाचार व प्रयास कर रही हैं वहीं कई विद्यालयों पर ऐसे भी शिक्षाकर्मी तैनात हैं जो विद्यालय पर न जाना अपना अधिकार समझते हैं। यह खुलासा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक के शुक्रवार के कई विद्यालयों के निरीक्षण में हुआ। निरीक्षण के दौरान उन्होने अपने विभाग के पेंच कसे। एक विद्यालय पर 14 स्टाफ में 7 स्टाफ अनुपस्थित रहे तथा सहायक अध्यापक एक दिन से तो अनुदेशक पिछले तीन दिनों से नदारद रहने पर कड़ी नाराजगी जताई तथा स्पष्टीकरण मांगा कि क्यों न इस अनुशासनहीनता और विभागीय कार्य में लापरवाही पर कठोरतम कार्यवाई की जाय।
जनपद मुख्यालय से सटे ब्लाक बिलरियागंज में शुक्रवार की सुबह जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजीव पाठक पहुंच गये थे। पुर्वाह्न 9 बजकर 30 मिनट पर जब वह कंपोजिट विद्यालय बरजी पहुंचे तो वहां कुल अनुदेशक व शिक्षामित्र सहित 14 अध्यापकों की तैनाती रही। बीएसए ने अपने निरीक्षण में पाया कि सहायक अध्यापक गीता देवी, नीशा यादव, स्मीता राय, शिक्षा मित्र रूक्मिणी राय एक दिन तथा अनुदेशक संदीप कुमार, सुनील कुमार, इंद्रकला भारती पिछले तीन दिनों से अनुपस्थित थे। विद्यालय के शौचालय पर ताला लटका हुआ था। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका उषा राय का विद्यालय पर कोई नियंत्रण नही था। जहां इस समय प्रिंट रिच मैटेरियल से विद्यालय आच्छादित हो रहे हैं वहीं विद्यालय की दीवारों पर बाला का आभाव था। सफाई व्यवस्था अपनी हालत पर आंसू बहा रही थी। समय सारिणी नही थी, विद्यालय मनमाने ढंग से चल रहा था। विद्यालय की हालत देखकर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजीव पाठक ने कड़ी नाराजगी जताई तथा तत्काल प्रभाव से उन्होने अनुपस्थित स्टाफ को अध्यापक उपस्थिति पंजिका पर अनुपस्थित किया तथा कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये सम्बंधित सभी से स्पष्टीकरण मांगा। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने कड़ी हिदायत देते हुये कहा कि पुनरू निरीक्षण करूंगा यथाशीघ्र विद्यालय का सुधार हो जाना चाहिये। विद्यालय पर 221 छात्र संख्या दर्ज थी जिसमें से महज 97 विद्यार्थी उपस्थित मिले। इसी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गौरी नारायणपुर पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी 10 बजकर 15 मिनट पर पहुंचे जहां 101 के सापेक्ष 75 विद्यार्थी उपस्थित पाये गये। बीएसए ने विभागीय निर्देश के क्रम में कक्षाओं में खराब पंखों की मरम्मत करने, ग्रीन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया साथ ही उन्होने शौचालय की लघु मरम्मत कराने तथा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये निपुण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कार्य करने के लिये निर्देशित किया। उन्होने प्रधानाध्यापक रामदुलार से कहा कि समय सारीणी बनी हुई लेकिन उसके अनुपालन में घंटे की जरूरत है।साथ ही इलेक्ट्रिक बेल लगवाने का सुझाव दिया ।जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजीव पाठक ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयोें में नामांकन बढ़ाने व शासन की मंशानुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना पहला लक्ष्य है, साथ ही विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का समुचित वितरण उपलब्ध कराना ही प्राथमिकता जिसके लिये लगातार निरीक्षण व अनुश्रवण किया जा रहा है।