आजमगढ़:भाजपा नेता सत्येंद्र राय के द्वारा कई विभाग के अधिकारियों के साथ बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का किया गया स्थलीय निरीक्षण
Azamgarh,BJP leader Satyendra Rai conducted a field inspection of the flood affected area along with officials of several departments

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र गोपालपुर में शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे भाजपा नेता सत्येंद्र राय देवारा क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए कई विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किये और ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं को देखते हुए अधिकारियों को अवगत कराया। इस कड़ी में ग्राम गंगापुर एवं मल्हपूर्वा मे घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने तथा तेज बहाव के कारण हो रही कटान से परेशान ग्राम वासियों के बीच में पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, बाढ़ खंड, बिजली विभाग, एवं विकासखंड महाराजगंज के अधिकारियों के साथ पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए इस आपदा से ग्राम वासियों के बचाव हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए काटन को रोकने की समुचित व्यवस्था तथा आवश्यकता अनुसार अधिक प्रभावित क्षेत्र के लोगों के विस्थापन के लिए तत्काल स्थान चिह्नित करते हुए कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया, तथा ग्राम वासियों के साथ उनकी हर मुसीबत मेरे साथ रहने का आश्वासन दिया गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने भी हर संभव मदद करने की बात कही।इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।



