मेगा कैम्प मे दूसरे दिन: 274 शिकायतों में से 70 का मौके पर निस्तारण, 19 लाख की वसूली, 234 कनेक्शन कटे।

Ghosi. Mau. On the instructions of the state government and the energy minister, a special camp was organized in Ghosi on Friday for the second day to solve the problems of consumers under the ongoing bill revision campaign. This campaign will run till July 19.

घोसी।मऊ। प्रदेश सरकार एवं ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर चल रहे बिल रिवीजन महाअभियान के तहत शुक्रवार को घोसी में दूसरे दिन भी उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष शिविर लगाया गया। यह अभियान 19 जुलाई तक चलेगा।
दूसरे दिन भी उपभोक्ताओं में उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर कैंप स्थल पर पहुंचे। कुल 274 शिकायतों में से 70 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। इस दौरान विभाग ने करीब 19 लाख रुपये की बकाया राशि वसूल की जबकि 62 लाख रुपये के बकायेदार 234 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गए।
यह समाधान शिविर घोसी चीनी मिल के पास विद्युत वितरण खंड कार्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला। विभागीय टीम पूरी तत्परता और पारदर्शिता के साथ उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनती रही।
इस अभियान की निगरानी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम, बनारस मुख्यालय के अधिशासी अभियंता महेंद्र दीपांकर, अधीक्षण अभियंता मऊ मनोज कुमार अग्रवाल और अधिशासी अभियंता घोसी श्रीप्रकाश के नेतृत्व में की गई। मौके पर उपखंड अधिकारी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव घोसी, अम्बिका प्रसाद दोहरीघाट, राजकुमार यादव मधुबन, घनश्याम यादव अमिला, एसडीसी जेई माजिद, संजय सरोज, आदि के साथ तकनीकी स्टाफ मौजूद रहे।
अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश ने बताया कि यह अभियान उपभोक्ताओं को सटीक, पारदर्शी और समयबद्ध बिजली सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विभाग की टीमें पूरी निष्ठा से कार्य कर रही हैं ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि सभी उपखंडों के अवर अभियंता अपने-अपने क्षेत्रों में बिल वसूली और संयोजन विच्छेदन का कार्य कर रहे हैं जबकि उपखंड अधिकारी कैंप स्थल पर रहकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस विशेष अभियान का लाभ उठाते हुए अपनी शिकायतें दर्ज कराएं ताकि समय रहते उनका समाधान सुनिश्चित किया जा सके। अभियान के दौरान गलत बिलिंग, खराब मीटर, भार वृद्धि जैसी समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button