आजमगढ़:उपभोक्ताओं की समस्या निपटाने में देर रात तक काम करते नवागत s d o निजामाबाद

Azamgarh :New SDO Nizamabad working till late night to solve the problems of consumers

प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट

निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद नवागत विद्युत उपखंड अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव जब से निजामाबाद का चार्ज लिए है तब से अपने कार्य के प्रति समर्पित हैं।विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा जितने भी शिकायती प्रार्थना पत्र किसी की बिल संशोधित करने के लिए,किसी का मीटर खराब है,किसी के यहां मीटर नहीं लगा है,किसी की बिल ज्यादा आ गई है, पहले के और अब के पड़े हैं उन शिकायतों शिकायती प्रार्थना पत्रों को निपटाने के लिए अपने और अपने संविदा कर्मियों स्टॉप के साथ देर रात तक कर रहे हैं।निजामाबाद विद्युत उपखंड अधिकारी के अंतर्गत 6 विद्युत उपकेंद्र है उन सभी उपकेंद्रों से शिकायती प्रार्थना पत्र भी बहुत आते हैं इसलिए उपखंड अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों का समाधान देर रात तक बैठ कर कर रहे हैं।उपखंड अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या के समाधान के लिए ही तो सरकार हमारी नियुक्ति की है ।उन्होंने कहा कि विद्युत संबंधित जो भी समस्या उपभोक्ताओं की है वह निसंकोच हमारे यहां आकर हमसे मिलकर अपनी समस्या हमसे बताए उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं का आह्वान किया कि आप लोगों के क्षेत्र में जो भी समस्या हो उसे आप लोग निसंकोच बताए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button