निजामाबाद तहसील समाधान दिवस न्यायिक मजिस्ट्रेट राजकुमार बैठा के नेतृत्व में हुआ
Nizamabad Tehsil Samadhan Diwas was held under the leadership of Judicial Magistrate Rajkumar Baitha
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद/आजमगढ़।निजामाबाद तहसील समाधान दिवस न्यायिक मजिस्ट्रेट राजकुमार बैठा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राजस्व,विकास,पुलिस,बिजली,विकास आदि संबंधित कुल 51 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े।इसमें 2 शिकायती प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया । शेष 49 प्रार्थना पत्रों को मौके पर जाकर निस्तारित करने का निर्देश देते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट राजकुमार बैठा ने कहा कि राजस्व संबंधित मामलों के लिए पुलिस और राजस्व संबंधी टीमों का गठन किया जाए और मौके का मुआयना करके शीघ्र निस्तारण किया जाए। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उपस्थित हर विभागों के अधिकारियों से कहा कि आप लोग अगर फरियादियों की समस्या का निदान समय से कर देंगे तो तहसील दिवस या थाना दिवस पर इतनी भीड़ नही लगेगी।फरियादी मुख्य मंत्री दरबार नही पहुचेगे।मुख्य मंत्री का सख्त निर्देश है जो भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर तहसील दिवस या थाना दिवस पर पहुंचे उनके समस्या का तुरंत संबंधित अधिकारी निदान करे।उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी फरियादियों की समस्या का निदान कर देगे तो वह बार बार तहसील दिवस या थाना दिवस वा मुख्यमंत्री दरबार चक्कर नही लगाएगा।तहसील समाधान दिवस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट राजकुमार बैठा, ,नायब तहसीलदार संजय कुमार राय,नलकूप विभाग जेई राहुल राय,मनोज तिवारीकृषि विभाग प्रवेक्षक,दीपक कुमार पांडे खंड शिक्षा अधिकारी,मनोज कुमार शर्मा ,सप्लाई इंस्पेक्टर मनोज सिंह,बन विभाग गोपाल जी, निजामाबाद थानाध्यक्ष हीरेंद्र प्रताप सिंह,सरायमीर थानाध्यक्ष, तहबरपुर थाना प्रभारी, आदि लोग मौजूद रहे।