मऊ:बिल रिवीजन मेगा कैम्प के अंतिम दिन एमडी ने किया निरीक्षण। 305 शिकायत प्राप्त।तीन दिनों में कुल रू 392 लाख राजस्व की वसूली।

Mau news :Ghosi. Mau. On Saturday, under the ongoing Bill Revision Maha Abhiyan, being run on the instructions of the state government and the Energy Minister, MD Shambhu Kumar reached the Electricity Distribution Section Ghosi office for inspection and interacted with the present consumers and learned about their problems. Also, necessary instructions were given to the Executive Engineer Shriprakash present there. 835 consumers registered their complaints in the three-day mega camp. A total revenue of Rs 392 lakh was collected this month.

घोसी। मऊ। प्रदेश सरकार एवं ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर चल रहे बिल रिवीजन महाअभियान के तहत शनिवार को एमडी शंभु कुमार बिजली वितरणखण्डघोसी कार्यालय पहुँच कर निरीक्षण करने के साथ उपस्थिति उपभोक्ताओं से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना। साथ ही मौजूद अधिशाषि अभियंता श्रीप्रकाश को आवश्यक निर्देश दिया। तीन दिन तक चले मेगा कैम्प में 835 उपभोक्ताओं ने अपनी शिकायतों का रजिस्ट्रेशन कराया। इस माह में कुल रू 392 लाख का राजस्व वसूली हुई।
मेगा कैम्प के तीसरे दिन भी उपभोक्ताओं में उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर कैंप स्थल पर पहुंचे।
मेगा कैम्पसमाधान शिविर घोसी चीनी मिल के पास विद्युत वितरण खंड कार्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला। विभागीय टीम पूरी तत्परता और पारदर्शिता के साथ उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनती रही।
इस अभियान की निगरानी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम, बनारस मुख्यालय के अधिशासी अभियंता महेंद्र दीपांकर, अधीक्षण अभियंता मऊ मनोज कुमार अग्रवाल और अधिशासी अभियंता घोसी श्रीप्रकाश के नेतृत्व में की गई। मौके पर उपखंड अधिकारी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव घोसी, अम्बिका प्रसाद दोहरीघाट, राजकुमार यादव मधुबन, घनश्याम यादव अमिला, एसडीसी और तकनीकी स्टाफ मौजूद रहे।
अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश ने बताया कि यह अभियान उपभोक्ताओं को सटीक, पारदर्शी और समयबद्ध बिजली सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बताया कि तीन दिन तक चले अभियान में 835 लोगों ने अपनी शिकायतों का पंजीकरण कराया।जिसमें से 305 का निस्तारण किया गया।बिलो का समय से बिल का भुगतान न करने पर 256 उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काटा गया। जिनपर रू 58 लाख का बकाया था।तीसरे दिन रू 21 लाख की राजस्व वसूली हुई।जुलाई माह मे विद्युत वितरण खण्ड घोसी में अभियान के तहत रू 392 लाख की राजस्व वसूली की गई।विद्युत मंत्री के निर्देश पर विभाग की टीमें पूरी निष्ठा से कार्य कर रही हैं ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि सभी उपखंडों के अवर अभियंता अपने-अपने क्षेत्रों में बिल वसूली और संयोजन विच्छेदन का कार्य कर रहे हैं जबकि उपखंड अधिकारी तीनो दिनों कैंप स्थल पर रहकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस विशेष अभियान का लाभ उठाते हुए अपनी शिकायतें दर्ज कराएं ताकि समय रहते उनका समाधान सुनिश्चित किया जा सके। अभियान के दौरान गलत बिलिंग, खराब मीटर, भार वृद्धि जैसी समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जा रहा है।
तीनों दिनों तक मेगा कैम्प अधिशासी अभियंताघोसी श्रीप्रकाश के नेतृत्व में की गई। इस अवसर पर मौके पर उपखंड अधिकारी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव घोसी, अम्बिका प्रसाद दोहरीघाट, राजकुमार यादव मधुबन, घनश्याम यादव अमिला, एसडीसी जेई माजिद, संजय सरोज, आदि के साथ तकनीकी स्टाफ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button