आजमगढ़:विद्युत वितरण खंड तृतीय लालगंज पर मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर समाप्त
Azamgarh news:Mega electricity bill settlement camp ends at Electricity Distribution Block III, Lalganj

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:विद्युत वितरण खंड तृतीय लालगंज पर मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन 17 जुलाई से हो रहा था जो कि 19 जुलाई 2025 को शाम 5 बजे समाप्त हो गया। यह कैंप सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक ही चल रहा था।समाधान शिविर में शत प्रतिशत शिकायत के स्तर पर 1912 में पंजीकरण एवं पंजीकरण रसीद मौके पर बिल संशोधन अधिकतम 7 दिन के अंदर, शिविर में नए संयोजन भार वृद्धि पैरामीटर बिन संशोधन बीधा परिवर्तन बिजली चोरी राजस्व निर्माण बिल जमा कार्य संपन्न कराया गया तीन दिन चले शिविर में कुल उपभोक्ताओं द्वारा 512 आवेदन हुआ। जिसमें 196 उपभोक्ताओं की समस्या निस्तारण किया गया। शेष बचे 316 आवेदनो का मौके की रिपोर्ट मंगाकर 7 दिन के अंदर निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक किया जाएगा।यह विद्युत वितरण खंड तृतीय लालगंज के अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार ने कहा सभी उपभोक्ता अपने क्षेत्रीय उपखंड कार्यालय पर अपनी समस्या सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक रखकर निस्तारण करा सकते हैं। जिन उपभोक्ताओं का ओटीएस योजना में पंजीकरण हुआ था। किन्तु किसी कारण वश उसका लाभ नहीं लिया था। उन उपभोक्ताओं के लिए सुनहरा अवसर है 31 जुलाई तक अपना बिल जमा कर ब्याज माफी का लाभ ले सकते हैं।



