योगी सरकार के स्कूल बंदी आदेश के खिलाफ AAP का आजमगढ़ में हल्ला बोल
स्कूल बंदी पर AAP का तीखा हमला: “शिक्षा नहीं, ठेका संस्कृति बढ़ा रही सरकार”
आजमगढ़: रविवार को आम आदमी पार्टी आजमगढ़ इकाई द्वारा जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को प्रशासन द्वारा बंद करने के खिलाफ वहा पर पढ़ रहे बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ प्राथमिक विद्यालय पल्हनी तहसील सदर के गेट पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया।आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने शिक्षा को शेरनी का दूध कहा था जो जितना पियेगा उतना दहाड़ेगा। भारत अगर शिक्षित बनेगा तभी विकसित बनेगा।योगी सरकार जब से सत्ता में आई है प्रदेश के लगभग 26हजार स्कूल बंद हो गए,लगभग 50 हजार स्कूलों को बंद करने की तैयारी है वही 2024 में 27308 शराब की दुकानों के लिए लॉटरी निकली गई जिसके लिए 418111 आवेदन आए और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर योगी सरकार ने 2000 करोड़ रुपए कमा लिए।जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी के आव्हान पर सरकारी विद्यालयों को बचाने के लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन किया गया था आजमगढ़ में भी जिन विद्यालयों को बंद किया गया या बंद करने की योजना है वहां पर आम आदमी पार्टी द्वारा इन विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। आम आदमी पार्टी योगी सरकार से मांग करती है कि वह इस शिक्षा विरोधी आदेश को तत्काल वापस ले और जब तक यह आदेश वापस नहीं होता आम आदमी पार्टी इस आदेश के विरोध में बंद होने वाले विद्यालयों के मुख्य गेट पर पूरे गांव के लोगों के साथ आंदोलन करेगी।आज के कार्यक्रम में पूर्व सभासद प्रेमचंद,अच्छेलाल बांसफोर, अरविंद यादव,आशिक अली,राजेश सिंह,रमेश मौर्य,उमेश यादव,रामप्रसाद यादव,एडवोकेट एम पी यादव आदि साथी उपस्थित रहे।