आजमगढ़ में भेड़िए की दहशत, मिर्जाआदमपुर,अछिछी कैथीशंकरपुर गांव में शुक्रवार से दिखाई दे रहा है जंगली भेड़िया

Azamgarh news:Fear of wolf, wild wolf is seen in Mirza Adampur, Achhichi Kaithi Shankarpur village since Friday

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मिर्जाआदमपुर,कैथीशंकरपुर गांव में भेड़िया की दहशत प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग 5 बजे अछिछी गांव की तरफ से आया एक अजीब जानवर ग्रामीणों को दिखा जिसका पंजे के निशान के सहारे पीछा करते हुए मिर्जाआदमपुर के ग्रामीणों ने गांव के ही एक बगीचे में घंटों तलाश की लेकिन कुछ भी नहीं मिला। गांव मिर्जा आदमपुर गांव निवासी सोमारु सरोज, नगीना सरोज ने बताया बड़े पंजे वाला यह जानवर खूंखार दिखता है,वही शनिवार को गांव के पोखरे पर फिर ग्रामीणों ने जानवर को देखा किन्तु काफी तलाश के बाद भी नही मिला , शनिवार रात लगभग 9 बजकर 30 मिनट पर हाइवे पर बगल के गांव मिर्जाआदमपुर ,कैथीशंकरपुर के ताल में रिंकू सिंह के मुर्गी फार्म के पास किसी ग्रामीण ने खूंखार जानवर को देखा। जिसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी लगभग 50 की संख्या में जुटे गांव के लोगों ने जानवर का पीछा किया। कुछ दूर जाने के उपरांत बकरी के बच्चे को मुंह में लिए हुए जानवर भेड़िए जैसा दिखा। जिससे पीछा करने वाले डर गए। भेड़िया इतना गुस्से में था कि निडर होकर जा रहा था। तब ग्रामीणों ने पीछा करना बंद कर दिया और वीडियो बना लिया प्रत्यक्षदर्शी किशन सिंह, रिंकू सिंह, अजीत सिंह, डब्लू सरोज ,मोहित विश्वकर्मा, विनय सिंह, निहाल सिंह ने बताया यह जानवर भेड़िया है। जिसका पीछा हमने किया इसकी लंबाई और ऊंचाई काफी बड़ी है। यह सियार से बिल्कुल बड़ा है। पीछा करने पर यह हमलावर हो सकता है। यह बकरी के बच्चे का शिकार किया है । ग्रामीणों ने कहा इसे अगर पकड़ा नहीं गया तो यह खतरा करेगा। वही इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी देवगांव निखिल द्विवेदी ने कहा जंगली जानवर देखे जाने की सूचना अभी हमे नहीं मिली थी टीम भेजकर जानवर की खोजबीन कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button