आजमगढ़:समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पीडीए चर्चा का आयोजन संपन्न हुआ
Azamgarh news:PDA discussion organized by Samajwadi Party workers concluded
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:रविवार को विधान सभा लालगंज के चकिया भगवानपुर मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पीडीए चर्चा का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष राजनरायन यादव की अध्यक्षता मे किया गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक बेचई सरोज ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी दलितो पिछड़ो के हक और अधिकार को छिनना चाहती है। बाबा साहब डाक्टर भीम राव अम्बेडकर जी के द्वारा संवैधानिक अधिकारो का हनन किया जा रहा है।बाबा साहब को भाजपा हमेशा से अपमानित करने का काम किया है। जिसे समाजवादी पार्टी कभी बर्दाश्त नही करेगी । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष राजनरायन यादव ने कहा कि भाजपा हमेशा दलित व पिछड़े वर्ग के लोगो के साथ भेदभाव करती है। आज जिस प्रकार परिषदीय विद्यालयो को बंद किया जा रहा है।उससे सबसे ज्यादा प्रभावित इसी वर्ग के बच्चे होंगे। शिक्षा जो कि बच्चो का मौलिक अधिकार है। उससे वंचित करने का प्रयास बीजेपी सरकार कर रही है।आज किसान छात्र नौजवान सभी लोग परेशान है।नहरो मे पानी नहीं है, बिजली की अंधाधुंध कटौती से किसान मायूस हैं। आखिरकार अन्नदाता के साथ ये सौतेला व्यवहार क्यों आज समाज मे जो शिक्षा के प्रति जागरूकता कम है। इसके लिए सरकार की उदासीन नीतिया जिम्मेदार हैं। कार्यक्रम मे सेक्टर प्रभारी सूरज यादव, नूर आलम,पांचू यादव, रामआसरे चौहान,महेन्द्र यादव,रामवृज यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।