आजमगढ़:सिंचाई के लिए लगा विद्युत मोटर चोरी

Azamgarh news:Azamgarh: Electric motor installed for irrigation stolen

आजमगढ़:

मार्टिनगंज आजमगढ़ रिपोर्ट शिवम सिंह

स्थानीय थाना क्षेत्र दीदारगंज के पुष्पनगर गांव में शनिवार 19जुलाई की रात को कृषक सुमन्त सिंह पुत्र स्व0ऋषिमुनी सिंह का बोरिंग पर धान की सिंचाई के लिए लगा हुआ विद्युत मोटर चोरी हो गया।कृषक सुमन्त सिंह की खेती की जमीन दीदारगंज सरायमीर मार्ग के दक्षिण तरफ पुष्पनगर में स्थित है। जहां पर खेत में बोरिंग है बोरिंग पर विद्युत मोटर लगाकर सुमन्त सिंह रोपी गई धान की फसल की सिंचाई कर रहे थे कि रात को जब अपने खेत की देखभाल करने गए तो देखा कि मौके पर विद्युत मोटर है ही नही और वहां पर एक पिलास और दो नट तथा वारसल गिरा हुआ मिला कृषक ने इसकी सूचना रात में ही पुष्प नगर बाजार में गस्त कर रहे गार्ड को तथा डायल 112पुलिस को दिया कुछ ही देर में गार्ड और डायल 112पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया। रविवार की सुबह हलका के एस आई अवधेष कुमार ने सूचना पर मौके का निरीक्षण किए तथा सी सी कैमरा की फुटेज खंगाली । पीड़ित ने घटना की लिखित सूचना दीदारगंज थाना में देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button