आजमगढ़:डाबर इंडिया के सहयोग दिव्यांग बच्चों को दिया गया पौष्टिक पेय पदार्थ
Azamgarh news:Nutritious drinks provided to differently abled children with the support of Dabur India
रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव
अतरौलिया/आजमगढ़, आज दिनांक 20.7.2025 को ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान बिलारी, बढ़या, आजमगढ़ के तत्वाधान में बौद्धिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय , ग्राम – ध्यानीपुर , पोस्ट – लोहरा , जिला – आजमगढ़ में अध्ययनरत/ निवासरत बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को तथा बिलारी कार्यालय पर भी लगभग 50 बच्चों को माजा , जामुन का रस , फेस क्रीम , फ्रूटी आदि पौष्टिक पेय पदार्थ का वितरण डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से कराया गया । इस दौरान जाह्नवी दत्त वरिष्ठ सहायक, ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान बिलारी, बढ़या, आजमगढ़ ने बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को इस पौष्टिक पेय पदार्थों के बारे में विस्तार से बताए जिसमें संस्था के अन्य सहयोगी साथी अरुण द्विवेदी व नवनीत भी रहे , बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए दांतों की सफाई के साथ साथ अन्य शारीरिक सफाई के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया। सभी बौद्धिक दिव्यांग बच्चे इस समय विभिन्न प्रकार के पेय पदार्थों को पीते हुए काफी प्रसन्नता पूर्वक आनंदित हुऐ । इस अवसर पर प्रियंका , प्रवीण योगेन्द्र, संगीता , सुमित , दिवाकर , विजयमणि, सुमित , लीलावती आदि लोग भी उपस्थित रहे।