आजमगढ़:नवागत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने की शांति समिति बैठक,अपराध और समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
Azamgarh news:New police station in-charge Akhilesh Kumar Singh held a peace committee meeting and assured solution to crime and problems
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के नवागत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने रविवार शाम लगभग 4:00 बजे गंभीरपुर पुलिस चौकी परिसर में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, कोटेदारों, व्यापारियों और संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की।इस बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाना और आम जनता से सीधा संवाद स्थापित करना था। बैठक की शुरुआत में थानाध्यक्ष ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का स्वागत करते हुए कहा कि क्षेत्र में यदि किसी प्रकार की समस्या हो, तो उसे बेहिचक पुलिस को बताया जाए। सभी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराध और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति के साथ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।थानाध्यक्ष ने सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस और जनता के बीच आपसी संवाद और सहयोग बेहद जरूरी है।बैठक में विजय प्रकाश मिश्रा, प्रधान संतोष कुमार, जुल्मधारी यादव, अवधेश चौहान, संदीप सेठ, शशिकांत उपाध्याय उर्फ डब्लू मास्टर, इसरार अहमद, सद्दाम, पद्माकर मिश्रा, अर्जुन मोदनवाल समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।