यूं ही नहीं सबके दिलों पर राज करते हैं एक आप ही हैं जो सबका सम्मान करते हैं
Azamgarh news:It is not without reason that you rule over everyone's hearts, you are the only one who respects everyone
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़: अहरौला ब्लॉक क्षेत्र के करनपुर इटौरा ग्राम निवासी यशवंत कुमार चौबे उर्फ रोहित चौबे अहरौला ब्लॉक प्रमुख पद के भावी प्रत्याशी के द्वारा कल पत्रकार सम्मान समारोह गोष्ठी का आयोजन किया गया है इस दौरान करीब 2 दर्जन से ऊपर पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा इस दौरान क्षेत्र के और आसपास के सम्मानित पत्रकार उपस्थित रहेंगे । इनके अलावा अन्य गणमान्य लोग भी वहां पर उपस्थित रहेंगे जिनकी उपस्थिति में ब्लॉक प्रमुख पद के भावी प्रत्याशी यशवंत चौबे इस कार्यक्रम आयोजक के द्वारा पत्रकारों को सा सम्मानित किया जाए गा ।