कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने सिपाहियों संग नगर के विभिन्न स्थानों पर गस्त के दौरान संदिग्धों, वाहन की चेकिंग।
Ghosi. Mau. Kotwal Pramod Kumar Singh on Sunday late evening along with police personnel patrolled the city's Madhuban Mod, Madhuban Road Karimuddinpur Baghi, etc. places and made people aware and investigated the suspects. Kotwal Pramod Kumar Singh on Sunday late evening reached Madhuban Mod from the Kotwali along with police personnel via Station Road, Bus Station and checked the suspicious vehicles along with a two-wheeler carrying three passengers.
घोसी।मऊ। कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने रविवार देर शाम को नगर के मधुबन मोड़, मधुबन रोड करिमुद्दीनपुर बगही, आदि स्थानों पर पुलिस जवानों के साथ गस्त कर लोगों को जागरूक करने के साथ संदिग्धों की पड़ताल किया।
कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह रविवार की देर शाम को कोतवाली से पुलिस जवानों के साथ स्टेशन रोड, बस स्टेशन होते मधुबन मोड़ पहुँच कर तीन सवारी बैठाये दो पहिया वाहन के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया। चेकिंग के दौरान कुछ वाहनों का चालन भी किया। इसके बाद कोतवाल पुलिस बल के साथ मधुबन रोड, करिमुद्दीनपुर आदि स्थानों पर गस्त करते हुए सड़क के किनारे बेतरतिब खड़े ठेला ईरिक्सा आदि के साथ सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी देने के साथ अतिक्रमण न करने की बात कही। साथ ही कहा कि दुबारा पाने पर कार्यवाही होगी। संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के साथ लोगों को अफवाहों से दूर रहने के साथ सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। इस अवसर पर उप निरीक्षक आकाश श्रीवास्तव, सूरजसिंह, वीरेंद्र सिंह,अशोकसिंह,प्रदीपकुमारराही, प्रकाश कुमार, एच सी सुनील यादव, सोएबआलम, आरक्षी अवनीश यादव, मनोजकुमार, प्रशांतकुमार आदि साथ रहे।