आजमगढ़:प्रदीप सहाय के जन्म दिन पर रक्तदान के बाद हुआ फलदार वृक्षों का वितरण

Azamgarh news :Distribution of fruit trees took place after blood donation on Pradeep Sahay's birthday

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़:सगड़ी विधानसभा के दियारांचल में ब्लड डोनेट और फलदार पौधा वितरित किया गया।सहाय चैरिटेबल ट्रस्ट अराजी देवारा करखिया रौनापार की तरफ से आज प्रदीप सहाय के जन्मदिन पर 200 ग्रामीणों में फलदार आम के पौधे वितरित करते हुए करीब चार दर्जन लोगों ने ब्लड डोनेट किया। प्रदीप सहाय ने बताया कि आज हमारा जन्मदिन है जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया गया है ,जिसमें चार दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। 200 लोगों में फलदार आम का पौधा वितरित किया गया। सही मायने में जन्मदिन यही है। इससे गरीब और असहाय लोगों की जान भी बचाई जा सकती है । आज ही एक व्यक्ति की जान बचाने के लिए ब्लड दिया गया। जो अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहा है। एक सप्ताह पहले चार लोगों को ब्लड दिया गया,जिससे उनकी जान बच गई। फलदार 200 आम के पौधे वितरित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button