आजमगढ़ में प्रधान के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच शुरू:आलू की तरह खोजने पर भी नहीं मिला इंटरलॉकिंग के नीचे कंकड़
Azamgarh news:ग्राम पंचायत पोखर में भ्रष्टाचार का अंबार,कार्य कर रहे हैं कर्मचारी और अधिकारी बदनाम हो रही है सरकार
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के हरैया ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत पोखरा में कुछ इसी तरह का भ्रष्टाचार व्याप्त है जिसे उपरोक्त ग्राम प्रधान और ब्लॉक के कर्मचारी यों अधिकारियों द्वारा अंजाम दिया गया है।इस बात का खुलासा 19 जुलाई को उस समय हुआ जब डी एम आजमगढ़ के आदेश पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी की टीम पहुंच कर पोखरा ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों की जांच किया।जहां टीम को जांच के दौरान काफी अनियमितता मिली इतना ही नहीं जांच टीम ने इंटरलॉकिंग को खोद खोद कर नीचे आलू की तरह कंकर को खोजा मगर कंकर कहीं नहीं मिला ।जिससे जांच अधिकारी ने मौके पर मौजूद ब्लॉक कर्मचारी यों और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई दिलचस्प बात तो यह है कि इसके पहले भी ग्रामीणों की शिकायत पर जिले से कुछ टीम आकर इस कार्य की जांच की थी और क्लीन चिट देकर चली गई थी जिसमें सब कुछ सही था।मगर समझा में नहीं आता की जब इस कार्य का जांच करने दूसरी टीम आई है तो उसे इंटरलॉकिंग के नीचे ना तो कंकर ़ पत्थर मिला है और तमाम अनियमितताएं मिली हैं आखिर यह सब कैसे हो रहा है क्या इंटरलॉकिंग के नीचे से कंकड भूत उठा लेंगए या इंटर लेकिंग के निचे पड़ा ही नहीं था।