आजमगढ़:श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से किया पूजन अर्चन
Azamgarh news:On the second Monday of Shravan month, devotees performed worship with
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़:सावन मास के दूसरे सोमवार पर भगवान शिव की पूजा अर्चन का विशेष महत्व है इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कई शुभ संजोग बना रहे हैं। जिसमें कामिका एकादशी, सर्वार्थ सिद्धि योग तथा अमृत सिद्ध योग विशेष योग बना हुआ है। आज प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है इस समय भगवान शिव की पूजा करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है इससे धन और खुशियों में भी वृद्धि होती है। इस मौके पर पटवध कौतुक शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए भीड़ देखी गई। उसी कड़ी में पटवध सरैया स्थित शिव मंदिर तथा राधा कृष्ण शिव मंदिर श्रीनगर (सियरहां) तथा जैगहां बाजार स्थित बाबा भोलेनाथ का शिव मंदिर आदि जगहों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा भांग, धतूर, मदार का फुल,इत्र, बिल्व पत्र, अबीर, गुलाल, दूध, दही, घी के साथ श्रद्धा पूर्वक भगवान भोलेनाथ के 108 नामों का जप करते हुए जलाभिषेक किया। श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर कांवड़ियों ने भी पूजा-अर्चना किया। मंदिरों, शिवालयों पर भगवान भोलेनाथ का भजन कीर्तन चलता रहा। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन लगा रहा।