आजमगढ़:सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को अर्पित किया जल
Azamgarh news,On the second Monday of Sawan, devotees offered water to Lord Shiva
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़: सावन के दूसरे सोमवार को अहरौला ब्लॉक क्षेत्र के रेड़हा स्थित इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर के प्रांगण में स्थित शिवलिंग पर श्रद्धालुओं ने बेलपत्र,धतूरे वा जल को शिवलिंग पर किया अर्पित। श्रद्धालुओं वा आसपास के लोगों का ये मनाना है कि इस इच्छापूर्ति मंदिर में जो भी इच्छाएं भगवान शिव बजरंगबली के समक्ष रखी जाती हैं वह शीघ्र अति शीघ्र पूरी हो जाती है इसलिए इसकी मान्यताएं ज्यादा है । और लोग सावन में विशेष श्रद्धा भाव से इस मंदिर प्रांगण में पूजन अर्चन करते हैं वही इस मंदिर में साफ सफाई के लिए दो सिफ्ट में 9 ,9 सफाई कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है पहली शिफ्ट सुबह 6:00 बजे से चालू होकर 2:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2:00 बजे दोपहर से प्रारंभ होकर रात्रि के 10:00 बजे तक चलती रहती है इस दौरान सफाई कर्मियों के द्वारा मंदिर प्रांगण में साफ सफाई की विशेष ध्यान देते हुए मंदिर प्रांगण की साफ सफाई की जाती है । प्रशासन भी पूरी तरह मंदिर प्रांगण सुरक्षा की व्यवस्था में लगा हुआ है । यहां सावन में करीब सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं और भगवान शिव को जिला अभिषेक अर्पित करते है । सावन सोमवार के अलावा भी अन्य दिनों में भी श्रद्धालु यहां पर काफी संख्या में आते हैं और भगवान शिव का जलाभिषेक करके मंदिर प्रांगण में उपस्थित देवी देवताओं का पूजन अर्चन करते हैं ।