आजमगढ़:सर्पदंश से ईंट भट्ठा मजदूर की  मौत

Azamgarh news :Brick kiln worker dies due to snake bite

आजमगढ़ 21 जुलाई:पवई थाना क्षेत्र के स्वाती ईट उद्योग दशनवल गांव स्थित ईंट भट्टे पर काम कर रहे 26 वर्षीय मजदूर जगन्नाथ पुत्र अगनू राम को सांप ने काट लिया। साप ने काटा किंतु उसको लगा की चुहिया ने काटा है इसी के चक्कर में जब ज्यादा हालत खराब होने पर एक निजी अस्पताल ले गए जहा से रेफर कर दिया गया उसके बाद भट्ठा मालिक द्वारा मजदूर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मजदूर की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक जगन्नाथ झारखंड के ग्राम गढ़सारू, थाना गुमला का रहने वाला था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button