जनरेटर खराब, विद्युत आपूर्ति बाधित-ADM ने व्यवस्थाओं पर जताई चिंता
अपर जिलाधिकारी ने नगर पंचायत महराजगंज का किया निरीक्षण, कार्यालय व्यवस्था पर जताई नाराजगी
आजमगढ़ 21 जुलाई:अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गंभीर सिंह द्वारा आज नगर पंचायत महराजगंज का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान श्रीमती श्वेता जायसवाल, अध्यक्ष, नगर पंचायत महराजगंज, अधिशासी अधिकारी, न०पं० महराजगंज उपस्थित नहीं थे व समस्त कर्मचारी तथा दो सभासद उपस्थित थे। न०पं० महराजगंज में सड़कों के किनारे झाड़, सूखें पेड़ व घास उगे हुए पाये गयें, जिसकी कटिंग कराने हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने अधि० अधि० को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि न०पं० कार्यालय का ऑफिस नितान्त सकरे स्थान पर स्थित है, जहां आवागमन में अत्यधिक असुविधा है। कार्यालय भवन भी काफी छोटा है। कार्यालय में विद्युत आपूर्ति बाधित पायी गयी। जनरेटर के बारे में पूछने पर लिपिक श्री मनोज सिंह द्वारा बताया गया कि जनरेटर खराब अवस्था में है।पर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा कार्यालय भवन के विकल्प के रूप में अन्य स्थान के बारे में पूछने पर अध्यक्ष, नगर पं० द्वारा बताया गया कि भैरों जी के स्थान के पास काफी खाली स्थान है, जहां कार्यालय निर्मित कराने जाने का सुझाव दिया गया। निरीक्षण में साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं पायी गयी। भैरो बाबा मंदिर परिसर पर जगह-जगह हो रहे निर्माण कार्य में बचे अवशेष बिखरे पायें गयें, जिसके लिए उमहोने निर्देशित किया कि पड़े अवशेष का उपभोग कर मंदिर परिसर को साफ रखा जाए।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने शासन द्वारा संचालित वंदन योजना अन्तर्गत भैरों जी मंदिर पर अवस्थापना विकास हेतु निर्माणाधीन कार्यों का भी निरीक्षण किया, जिसमें मंदिर परिसर में वर्तमान समय में पत्थर लगाये जाने का कार्य हो रहा था। इसी प्रकार मंदिर परिसर में रैन बसेरा का निर्माण कार्य भी चल रहा है, जिसमें छत का कार्य पूर्ण हो गया है, फर्श का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य संतोषजनक पाया गया। मंदिर परिसर में न०पं० द्वारा दुकानों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा अध्यक्ष से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि बोर्ड फण्ड से उक्त दुकानों निर्माण कार्य हो रहा है। प्रत्ति दुकान 200 किराया निर्धारित किया गया है।नगर पंचायत के वार्ड नं0-06 रामलीला मैदान, वार्ड नं0 10 मौलाना आजाद नगर, वार्ड नं0-08 गाँधीनगर में लगे फल्ड लाइट का निरीक्षण किया गया, सभी लाइटें क्रियाशील पायी गयी। 15वें वित्त आयोग के तहत कार्य योजना में क्रय किये जाने वाली लाइटों के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर लिपिक द्वारा बताया गया कि न०पं० महराजगंज का सीमा विस्तार हुआ है, जिसमें 03 गांव सम्मिलित हुआ है, जहां अत्यधिक लाइट लगाये जाने की आवश्यकता है। जिस पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने निर्देशित किया कि जहां-जहां लाइट लगायी जानी है, उन स्थलों का वार्डवार जियोटैग फोटोग्राफ व औचित्य प्रमाण पत्र कार्यालय को उपलब्ध करायें।