मऊ:कांग्रेसजनो ने राष्टीय अध्यक्ष का जन्मदिन केक काट कर मनाया।
Mau:Congress National President Mallikarjun Kharge's birthday was celebrated with great pomp by cutting a cake in the premises of Shri Laxmishankar Intermediate College of Ghosi Assembly constituency under the leadership of District President Rajmangal Yadav. President Rajmangal Yadav while addressing the media on this occasion said that your long public life, dedication and struggle are a source of inspiration for all of us.
घोसी।मऊ। कांग्रेस के राष्ट्रीयअध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्मदिन पर जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र घोसी के श्री लक्ष्मीशंकर इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में केक काट कर धुम धाम से मनाया गया ।
अध्यक्ष राजमंगल यादव ने इस मौके पर मिडिया को संबोधित करते हुए कहा आपका सुदीर्घ सार्वजनिक जीवन, समर्पण, और संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। आपके नेतृत्व में कांग्रेस विचार और संविधान की रक्षा की दिशा में मज़बूती से आगे बढ़ रही है।
ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूँ कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभु भारद्वाज, सुर्यनाथ यादव,शुभ लाल प्रजापति,जयप्रकाश चौरसिया, हंसराज यादव, सरोज पांडेय, प्रतिमा यादव, रंजू , रोशनी यादव, ऊषा विश्वकर्मा, हरिप्रिया मौर्या,राधेश्याम, सुनील यादव , राजेश यादव, सुरेन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।