आजमगढ़:हत्या के प्रयास में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार
Azamgarh news:Three absconding accused in attempted murder case arrested
आजमगढ़ 22 जुलाई:मुबारकपुर थाने की पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित 03 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.अवगत कराना है कि दिनांक 19.07.2025 को वादी मुकदमा अब्दुलसमद पुत्र हाजी मु0 जमीर निवासी इब्राहिमपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक 18.07.2025 को क्रिकेट खेलने की बात के विवाद को लेकर वादी मुकदमा के लड़के अजीमुर्रहमान को विपक्षीगण 1) तारिकमहमूद (2) वामिक महमूद (3) अताउर्हमान पुत्र हाजी इऱशाद अहमद (4) महमूदलहसन पुत्र हाजी इरशाद अहमद (5) ज्याउर्हमान पुत्र हाजी इरशाद अहमद निवासी इब्राहीमपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ गाली गुप्ता देते हुए लाठी डण्डो एवं लात घूंसा एवं चाकू से मार कर घायल कर देना एवं जान से मारने की धमकी देने के समबन्ध मे दाखिल किये जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 315/2025 धारा 3(5),115(2),352,351(3),109 BNS पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना व0उ0नि0 सुरेश सिंह यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है। मंगलवार को ग्राम इब्राहीमपुर मे क्रिकेट खेलने के बात को लेकर हुए मार पीट की घटना के वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय के निर्देशन मे व0उ0नि0 सुरेश सिंह यादव मय हमराह पुलिस बल के मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम इब्राहीमपुर स्थित राधाकृष्ण मन्दिर के पास वाहन का इन्तेजार कर रहे अभियुक्तगण 1. महमुदूल हसन पुत्र स्व0 इरशाद अहमद, निवासी इब्राहिमपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 51 वर्ष 2. अताउर्रहमान पुत्र स्व0 इरशाद अहमद, निवासी इब्राहिमपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 35 वर्ष 3. वामिक महमूद पुत्र महमुदूल हसन, निवासी इब्राहिमपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 21 वर्ष को पकड़ लिया गया। नाम पता पूछकर समय करीब 07.35 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।